GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Dzire? जानिए नई कीमत

Tazapoint.in
0
सरकार 18 सितंबर से GST में कटौती लागू करेगी जिसके बाद Maruti Dzire की कीमतो में भी कटौती मिलेगी।





नया GST स्लैब  2.0 आने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मच गई है , लोगों की सबसे पॉपुलर  कार Maruti Dzire पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो जाएगी। GST कटौती के बाद नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होगी , अगर आप Maruti Dzire  खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए देखे कि GST कटौती के बाद नई कीमतें क्या होगी ?


कितनी सस्ती हो जाएगी Maruti Dzire ?

नए GST स्लैब के अनुसार ,1200cc तक की पेट्रोल गाड़ियों और 1500cc तक की डीजल गाड़ियों (लंबाई 4मीटर से कम) पर 18 % की GST लगने वाली है जबकि पहले इन गाड़ियों पर 28% की जीएसटी देनी पड़ती थी यानी सीधे-सीधे इसका फायदा Maruti Dzire जैसी गाड़ियों को खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा।

v3cars की रिपोर्ट के अनुसार - Maruti Dzire के सभी वैरिएंट पर 8.5 फीसदी तक की कटौती देखने को मिलेगी 60 हजार से 80 हजार तक की कटौती होने वाली है जबकि सबसे ज्यादा फायदा Zxi Plus पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर मिलेगा जिसकी कीमत में 86 हजार तक की कमी देखने को मिलेगी।

Maruti Dzire में कौन - कौन फीचर्स मिलते हैं ?







Maruti Dzire में मिलने वाले फिचर्स इस सेगमेंट की बाकी कारों की तुलना में कही ज्यादा एडवांस है , इसमें मौजूद 9-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Andriod Auto और Apple CarPlay के साथ आता है, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्ज, रियर एसीवेंट्स और स्मार्ट की जैसे फीचर्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं।







सेफ्टी के मामले में Maruti Dzire बेहतर निकली है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट मे इस कार को फैमिली सेफ्टी के मामले 5 - स्टार रेटिंग मिली है जो इसे इस प्राइस सेगमेंट में और भी खास बनाती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट,6 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स इसकी 
खासियत को नया मुकाम दिया है ।

कितना माइलेज देती है Maruti Dzire ?

Maruti Dzire माइलेज के मामले में हमेशा से ही शानदार साबित हुई है, जैसा कि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज और ऑटोमेटिक वर्जन 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर तक देती है ।
भारतीय ग्राहक माइलेज, प्राइस और एडवांस् वर्जन जैसी खासियत को ध्यान में रखते हुए Maruti Dzire कार को कही ज्यादा पसंद करते है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)