अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आइए देखे कि GST कटौती के बाद नई कीमतें क्या होगी ?
Mahindra Scorpio SUV की नई कमतें ?
सरकार द्वारा नया जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 लागू करने के बाद लोगों में यह जाने की सबसे ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है कि कौनसी कार कितनी सस्ती हो गई । जैसा कि Mahindra स्कॉर्पियो पर ₹1.45 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है और ये छूटें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हो गई है।
फिलहाल महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्सशोरूम कीमत
लगभग इस प्रकार से हैं - Scorpio classic (बेस मॉडल) की की शरुआत₹ 12.97 लाख और वही Scorpio N (टॉप मॉडल) ₹19.99 लाख है। जैसा कि RTO, बीमा, और अन्य चार्जेज को जोड़कर on road कीमतें और बढ़ जाएंगी।
Mahindra Scorpio SUV में फीचर्स ?
वहीं इसका मजबूत इंजन और शानदार फीचर्स इसे शहर और गांव दोनों जगह के लिए परफेक्ट बनाते है इस 7 सीटर गाड़ी में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ-USB और AUX कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं से लैस है।
वहीं इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो 2.2 लीटर डीजल इंजन (9198cc) के साथ 172 bhp तथा 400 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है और वही 2लीटर पेट्रोल इंजन (1997cc) के साथ 200 bhp तथा 400 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है।
Mahindra Scorpio SUV में सेफ्टी फीचर्स ?
सेफ्टी फीचर्स के मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो बेहतर साबित हुई , इसमें एंटी - लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक - फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), hill hold, चाइल्ड सीट माउंट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और 6 एयर बैग्स जैसे मॉडर्न फीचर्स सेफ्टी को और अधिक मजबूत करते है।
अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे परिवार और स्टाइलिश लुक के साथ एक बेहतर विकल्प हो सकता है।