जैसा कि नया जीएसटी रिफॉर्म 2.0 के बाद जो 22 सितंबर 2025 से प्रभावी हो गया है जिससे आटा चावल के रेट में गिरावट आई , पहले आटा पर जीएसटी 5 फीसदी लगता था अब शून्य हो गया है।
लेकिन पैकेट बंद आटा - चावल पर पहले जीएसटी 12 फ़ीसदी लगता था जो अब 5 फीसदी लगेगा । इससे कहीं ना कहीं आम आदमी को थोडी राहत जरूर मिलेगी । वही आटा अब 29- 32 रुपए प्रति किलो और पैकट बंद आटा विभिन्न ब्रांडों के 35 -50 रुपए प्रति किलो तक मिल सकता है।
वही चावल की बात की जाए तो प्रति किलो 34-35 रुपए और विभिन्न ब्रांडों के 40-50 रुपए प्रति किलो तक मिल सकता है।