भारतीय लोगों को लुभाने वाली fortuner जीएसटी कटौती के बाद काफी सस्ती हो गई है जैसा कि नया जीएसटी रिफॉर्म 2.0 आने के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मच गई , लोगों को लुभाने वाली कार fortuner पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो गई है अगर आप fortuner खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए देखे कि जीएसटी कटौती के बाद नई कीमतें क्या होगी ?
Toyota Fortuner कितनी सस्ती हो जएगी ?
नए जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के अनुसार , लोगों में यह जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है कि कौन - सी कार कितनी सस्ती हो जाएगी जैसा कि Toyota fortuner पर 3.49 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी और यह कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगा क्योंकि पहले हमें 50%(28% GST+22% सेस) टैक्स देना पड़ता था परंतु अब हमें सीधे 40%टैक्स देना पड़ेगा जिससे यह लग्जरी एसयूवी पहले से ज्यादा सस्ती हो गई है।
लोगों को शौक के मामले में पसंदीदा कार टोयोटा फॉर्च्यूनर ज्यादा लुभाती हैं क्योंकि दिखने में इसका एक अलग अंदाज है l फिलहाल, Fortuner के अलग-अलग वेरिएंट पर ₹2.40 लाख से लेकर ₹3.49 लाख तक की छूट मिल सकती है क्योंकि फॉर्च्यूनर की नई कीमतें ₹33.65 लाख से शुरू होकर ₹48.85 लाख तक जा सकती हैं
शुरुआती मॉडल (4x2MT Petrol): पहलेकीमत ₹36.05 लाख अब ₹33.65 लाख हो सकती है
टॉप मॉडल (GRS वेरिएंट): पहले कीमत ₹52.34 लाख थी वही अब ₹48.85 लाख हो सकती हैं यानी ₹3.49 लाख की सीधे बचत होने वाली है।
शानदार लुक में दिखने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में फीचर्स की भरमार है जैसा कि इसमें डुअल- जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर टेलगेट,JBL ऑडियो सिस्टम,360° पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड, पावर एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।
फॉर्च्यूनर के पावर की बात की जाए तो यह 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ 201.15 bhp की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करती है। वही 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 164 bph की पावर और 245 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करने जैसी तकनीक के साथ पेश है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर को NCAP क्रैश टेस्ट में पांच- स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो फॉर्च्यूनर में एंटी - लॉक