Innova crysta की नई कीमतें जाने जीएसटी कटौती के बाद

Tazapoint.in
0

भारतीय लोगों को लुभाने वाली इनोवा क्रिस्टा जीएसटी कटौती के बाद काफी सस्ती हो गई है जैसा कि नया जीएसटी रिफॉर्म 2.0 आने के बाद  ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मच गई , लोगों को लुभाने वाली कार इनोवा क्रिस्टा पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो गई है अगर आप इनोवा क्रिस्टा खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए देखे कि जीएसटी कटौती के बाद नई कीमतें क्या होगी ?






 Innova crysta कितनी सस्ती हो जएगी ?

नए जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के अनुसार , लोगों में यह जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता है कि  कौन - सी कार कितनी सस्ती हो जाएगी जैसा कि इनोवा क्रिस्टा पर 1.81 लाख रुपए तक छूट मिलेगी और यह कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगी क्योंकि Toyota ने इनोवा क्रिस्टा को लेकर यह नहीं बताया है कि उसके सभी वेरिएंट्स पर कितने-कितने रूपये  तक की छूट मिलेगी।



लोगों को शौक के मामले में पसंदीदा कार इनोवा क्रिस्टा ज्यादा लुभाती हैं क्योंकि दिखने में इसका एक अलग अंदाज है l फिलहाल, Toyota Innova crysta की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से लेकर 27.08 लाख रुपये तक है।



 Innova crysta मैं कौन-कौन से फीचर्स मिलते  हैं ?






शानदार लुक में दिखने वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में फीचर्स की भरमार है जैसा कि इसमें 7 और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प मिलता है । साथ ही इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट , मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स,  कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।







इनोवा क्रिस्टा के पावर की बात की जाए तो यह 2.4 डीजल इंजन के साथ- साथ 150 bhp की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करती है। 5- स्पीड मैनुअल या 6- स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स जैसी तकनीक के साथ पेश है।


Innova crysta मैं कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स  हैं ?

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इनोवा क्रिस्टा में एंटी - लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स , ABS, EBD , व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट- असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स इस कार को कहीं अधिक मॉडर्न बनाते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)