AC और TV कंपनियां लोगों को एडवांस बुकिंग करके भारी डिस्काउंट बता-बता के भ्रमित कर रही है ऐसा बिल्कुल ना करें।
बल्कि सरकार GST में नया GST स्लैब लेकर आ रही है जिसमे दो GST स्लैब है जिसमें सरकार ने माध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए GST में भारी कटौती करने जा रही है ना कि कंपनियां छूट दे रही है।
सरकार दीपावली से पहले GST में छूट देने जा रही हैं
इसलिए लोग सतर्क हो जाए कि 22 सितंबर से पहले AC और TV जैसे घरेलू सामान ना खरीदे क्योंकि सरकार 22 सितंबर के बाद कभी भी GST में छूट का ऐलान कर सकती है
इसलिए 22 सितंबर के बाद TV और AC तथा फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू सामान खरीदने वालों को अच्छी खासी रुपयों की बचत हो सकती है ।
जैसा कि 40000 हजार वाली AC 36000 में और 20000 हजार वाली TV 18000 हजार में मिल जाएगी ।
वही 30000 हजार वाली फ्रिज अब 27000 हजार में मिलेगी क्योंकि सरकार GST 28% से घटाकर नया GST स्लैब 18%में इन घरेलू समानों को शामिल कर रही है
इसलिए AC और TV तथा फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू समानों को खरीदने वाले थोड़ा रुक जाएं ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है क्योंकि जेब में रुपयो की बचत होने वाली है।