अगर कहा जाए तो बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को कम करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया कदम GST कटौती आम- आदमी के लिए वरदान साबित होगा। सरकार के इस फैसले से बहुत सारी चीजें सस्ती हो जाएगी जैसे - नमकीन,बिस्किट, खाद्य तेल ,साबुन ,शैंपू , दूध ,घी ,मक्खन ,एसी,टीवी, फ्रिज , मोटरसाइकिल और कार आदि वस्तुएं सस्ती हो जाएगी ।
22 सितंबर से यदि दुकानदार कटौती हुई जीएसटी पर समान ना दे और पुराने रेट पर सामान देता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने शिकायत करने लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन की सुविधा शुरू की है और उपभोक्ता इस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
उपभोक्ता अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-11-4000 या 1915 पर सीधे कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं और इसके अलावा whatsapp पर भी 8800001915 नंबर पर शिकायत कर सकते है।